Description
यह एक अंकुरन पश्चात अंतः प्रवाही खरपतवार नाशी है यह एक वर्षीय बहूवर्षीय पत्ती तथा घास खरपतवारो को @ क्षेत्र में नियंत्रित करता है इसका पौधों की पत्तियों पर छिड़काव किया जाता हे यह पौधों की जड़ एवं विराज ओम तक परवाह ही पर राईजोम तक प्रवाही प्रक्रिया द्वारा पहुंचता है इस प्रकार खरपतवारों को जमीन के नीचे ही समाप्त कर देता है यह उन खरपतवारों के लिए विशेषकर उपयोगी है जिन्हें नियंत्रित करना कठिन होता है जिन सिया खरपतवार पर कम से कम चार से 8 पत्ते हो ऐसे खराब खरपतवार पर इसका इस्तेमाल अंकुरण पश्चात करे ताकि स्थानातरण हो सके।
Reviews
There are no reviews yet.