Description
इस्तेमाल : भरनी के समय खेत में 1 किलो प्रति एकड़ ह्यूमिक्स एस पी का इस्तमाल करें ह्यूमिक्स एस पी का इस्तेमाल करने के बाद खेत में सिंचाई कर दें पोषक तत्वों की निरन्तर गतिशीलता के लिए पर्याप्त नमी मौजूद होनी चाहिए लंबी अवधि वाली फसलों में फर्टिलाइजरों के अगले इस्तेमाल के समय इसके दुसरे इस्तेमाल की सिफारिश की जाती है। ह्यूमिक्स एस पी का इस्तेमाल डिप सिंचाई के द्वारा भी किया जा सकता है क्योंकि यह पानी में पूर्ण घुलनशील है ।
Reviews
There are no reviews yet.